नीमच। जिले के सिंगोली पुलिस ने 8 माह से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी व उनकी टीम ने दिनांक 7.04.2022 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना सिंगोली के अपराध क्रमांक. 131/2021 व न्यायालय के प्रकरण क्रमांक - 42/30.12.2021 धारा - 08/15,29 एनडीपीएस एक्ट में विगत 8 माह से फरार आरोपी कन्हैयालाल पिता एकलिंग धाकड उम्र 35 साल निवासी ग्राम डुंगरिया थाना सिंगोली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे कल दिनांक को न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 5000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की थी।
सराहनीय कार्य -
उक्त कार्य मे निरी. आर सी दाँगी, आर भानुप्रताप भाटी, आर प्रहलाद सिंह, आर विजेश कुमावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।