ताजासमाचार

विधायक परिहार पहुंचे पिता से मुलाकात करने, पिता बोले 22 दिन बाद याद आई आपको, मुझे न्याय चाहिए

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 30, 2022, 8:24 pm Technology

नीमच । लापता बेटी की तलाश को लेकर नीमच कलेक्टर कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे पिता राकेश जोशी से मुलाकात करने आखिरकार 23 वें दिन नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पहुंचे और पिता से मुलाकात करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया और भूख हड़ताल समाप्त करने का निवेदन किया।

इस दौरान नीमच विधायक के साथ में एसडीएम और तहसीलदार भी मौजूद थे। पिता राकेश जोशी ने विधायक दिलीप परिहार को कहा कि 14 माह से मेरी बेटी लापता है मैं भाजपा पार्टी से जुड़ा हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही। विधायक जी आपको भी 22 दिन बाद मेरी याद आई क्योंकि मैं भाजपा का हूं तो आप दूसरे वोट बैंक संभालने में लगे हुए हैं।

विधायक परिहार ने कहा कि यह वोट बैंक का नहीं बल्कि मानवता का मामला है आपके साथ न्याय होगा, आप भरोसा रखिए, शिवराज सिंह चौहान शीघ्र पीड़ित को न्याय दिलाएंगे और दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।

जिसके बाद पीड़ित पिता राकेश जोशी ने कहा कि जब तक दोषी अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाता और मेरी बेटी का पता नहीं लगाती पुलिस तब तक में भूख हड़ताल लगातार जारी रखूंगा। जिसके बाद विधायक वापस लौटे।

विधायक बोले मे लगातार था पिता के संपर्क

23 दिन बाद पिता की सुध लेने आए विधायक दिलीप सिंह परिहार से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं लगातार पिता राकेश जोशी के संपर्क में था और आज भी उनसे मिलने आया हूं। पीडित पिता को न्याय मिलेगा हड़ताल खत्म कर दें।

Related Post