ताजासमाचार

Big News - रामपुरा पुलिस के खिलाफ सड़को पर उतरा मीणा समाज, फर्जी शराब केस बनाने के आरोप, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL - डेस्क रिपोर्टर March 30, 2022, 8:20 pm Technology

नीमच । जिले के रामपुरा पुलिस की कार्रवाई से नाराज मीणा समाज के लोग बुधवार दोपहर आक्रोश व्यक्त करते हुए रामपुरा पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे और शोरूम चौराहे से नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।

मीणा समाज के जिलाध्यक्ष डूंगरमल रावत और विनोद मीणा के भाई पप्पू मीणा ने बताया कि विनोद नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करता है और जब घर जा रहा था तो उससे 300 की पुलिस कर्मी द्वारा मांग की गई और नहीं देने पर पुलिसकर्मियों और विनोद के बीच बहस हुई, जिस पर पुलिसकर्मी ने विनोद को थाने ले जाकर आरोपी बनाने की धमकी दी और समाजजनों के आरोप है कि प्रकरण नहीं दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की।

विनोद के भाई पप्पू मीना की मीडिया से बातचीत के दौरान आंखों में आंसू छलक उठे और उसने बताया कि किस तरीके से उसने भाई को पढ़ा लिखाकर एक अच्छा नागरिक बनाना चाहा लेकिन पुलिस ने फर्जी केस बनाकर समाज में उनकी छवि खराब कर दी। जिस पर समाजजनों ने पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए रामपुरा पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और कार्रवाई नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Related Post