नीमच में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में काली पट्टी बांधकर और थाली बजाकर रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार पिंकी सांठे को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन ने कहा कि लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही। इसलिए दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सरकार को जगाते हुए मांग की जा रही है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को न्यूनतम वेतनमान दिया जाए, साथ ही नियमित किया जाए।
वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका कर्मचारियों ने बताया कि जल्द ही अगर उनकी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो अब अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर संगठन के बैनर तले भूख हड़ताल की जाएगी।