ताजासमाचार

एमपी में फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, नीमच जिले में पेट्रोल 112 रुपए और डीजल भी महंगा

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 26, 2022, 11:12 am Technology

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़े है। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इधर, मध्यप्रदेश में कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

मध्यप्रदेश में 11 दिन में दाम ढाई से 3 रुपए प्रति लीटर तक बढोतरी हुई हैं। सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.11 रुपए और डीजल की कीमत 96.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। इसके अलावा नीमच, रीवा, सतना, शहडोल, श्योपुर और पन्ना में भी पेट्रोल 112 और डीजल 95 रुपए के पार बिक रहा है। वही भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी कीमतें बढ़ी है।

4 बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पेट्रोल 109.83 और डीजल 93.33, इंदौर में पेट्रोल 109.88 और डीजल 93.40, ग्वालियर में पेट्रोल 110.09 और डीजल 93.56, जबलपुर में पेट्रोल 109.76 और डीजल 93.29 बिक रहा है। यानी 11 दिनों में भोपाल में पेट्रोल 2.96 और डीजल 2.80 रुपए, इंदौर में पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.45 रुपए, ग्वालियर में पेट्रोल 2.97 और डीजल 2.79 रुपए और जबलपुर में पेट्रोल पर 2.52 और डीजल पर 2.39 रुपए महंगा हुआ है।

अन्य जिलों का हाल

आलीराजपुर, बड़वानी, बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, खंडवा, खरगोन, नीमच, सिवनी, शिवपुरी, सीधी और उमरिया में पेट्रोल 111 के पार और आगर, बड़वानी, छतरपुर, डिंडौरी, गुना, होशंगाबाद, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नीमच, रायसेन, सिवनी, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी और टीकमगढ़ में 94 रुपए पार डीजल चल रहा है।

Related Post