मध्यप्रदेश के मुरैना की नूराबाद पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उनके कब्जे से पुलिस ने एक क्विंटल गांजा व एक कार जब्त की है। गांजा कार की डिग्गी के नीचे बनी एक स्पेशल डिग्गी में छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने डिलीवरी से पहले ही पकड़ लिया।
मुरैना थाना पुलिस को खबर मिली कि ग्वालियर से मुरैना की तरफ एक कार जाने वाली है, उसमें गांजा छिपाकर लाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत अमल करते हुए नूराबाद पुलिस ने टेकरी तिराहे पर नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद ग्वालियर की तरफ से एक फियेट लीनिया कार क्रमांक-DL 7CAJ 1864 K2938 आती दिखी।
पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में कुछ नहीं मिला। फिर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने कार की डिग्गी के नीचे बिछे कारपेट को उठाया तो डिग्गी के नीचे एक और डिग्गी मिली। जब उसमें टटोला तो पैकेट की शक्ल में गांजा पैक रखा था। उसके बाद पुलिस ने पैकेट निकालना शुरु किया। गांजे को जब तौला गया तो उसका वजन एक क्विंटल 200 ग्राम मिला। इस गांजे की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार सहित गांजा व दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कार में बैठे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इस गांजे को उड़ीसा ले लाए थे। इसके बाद पुलिस अब उन दोनों गांजा तस्करों से इस बात की पूछताछ कर रही है कि वे इस गांजे का कहां देने जा रहे जा रहे थे।