ताजासमाचार

12 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चे लगवाये कोविड का टीका – विधायक परिहार, जिले में शुरू हुआ 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 23, 2022, 11:25 pm Technology

प्रदेश सहित नीमच जिले में बुधवार 23 मार्च 2022 से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंट नीमच में शुभारंभ समारोह में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने सभी से अपील की है, कि 12 से 14 साल के बच्चे अपने स्कूलों में जाकर कोविड का टीका जरूर लगवाये। सभी परिजन अपने बच्चों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाये कोई भी वैक्सीन से वंचित न रहे। हम सबने वैक्सीन के दोनो डोज लगवाये है। जिससे हम कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रह पाए है। इसलिए वैक्सीनेशन जरुर करवाएं।

कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में 23 मार्च 2022 को 129 वेक्सीनेशन टीम बनाकर 16 हजार बच्चों को वेक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। नीमच शहर के 11 सेंटर,पालसोड़ा के 30,मनासा के 38 और जावद ब्लाक के 50 स्कूली वेक्सीन सेंटर पर टीकाकरण किया गया। सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया कि 12 वर्ष से अधिक के बच्चों को कार्बिवेक्स नामक वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसका 28 दिन बाद दूसरा टीका लगवाना है। जिले के शासकीय व निजी स्कूलों में सेंटर बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है। बच्चे नाश्ता करके टीका लगवाएं और टीका लगने के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में बेठे। इस अवसर पर नीमच एस.डी.एम.ममता खेड़े, शहरी नोडल अधिकारी डॉ.प्रवीण पांचाल, विजय बडोने, चिकित्सा स्टाफ, स्कूली स्टाफ व बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

Related Post