ताजासमाचार

खबर का असर - फर्जीवाड़े के मामले में पहले सरपंच को हटाया पद से अब रोजगार सहायक की सेवाए समाप्त, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 23, 2022, 7:40 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल द्वारा सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत थडोद के सहायक सचिव कमलेश धाकड द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही विधि अनुरूप नहीं करते हुए अपने परिवार व रिश्तेदारों के मध्य प्लाटों का आवंटन करने पर संविदा ग्राम रोजगार सहायक कमलेश कुमार धाकड़ की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

उल्लेखनीय है, कि ग्राम पंचायत थडोद के ग्राम गोविंदपुरा में सरपंच सचिव एवं तहसीलदार सिंगोली द्वारा मिलीभगत कर रिश्तेदारों एवं ग्राम के बाहर के अपात्र व्यक्तियों को भूखंड आंवटित कर, पट्टे जारी कर दिये गये। इस संबंध में प्राप्‍त शिकायत में शिकायतकर्ताओं द्वारा तहसीलदार सिंगोली द्वारा पारित आदेश के विरूद्ध अपील एसडीएम जावद की प्रस्‍तुत की गई थी।

एसडीएम जावद द्वारा उक्‍त प्रकरण में पारित निर्णय में ग्राम पंचायत थडोद के सरपंच को पद से हटाने और सहायक सचिव कमलेश धाकड़ के विरुद्ध कार्यवाही करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया था। जिस पर आज सहायक सचिव को पद से हटाने की कार्यवाही की गई।  

Related Post