नीमच । सहकारिता कर्मचारियों ने अपनी मांगो को पूरा करने को बुधवार को भोपाल में सहकारिता मंत्री के बंगले का घेराव करते हुए हड़ताल शुरू की। हड़ताल के शुरू होते ही पहले दिन नीमच जिले में भी 68 सोसायटियो और 330 राशन वितरण दुकानों पर ताले लटके रहे। जिसके चलते राशन वितरण, किसानों के ऋण जमा, समर्थन मूल्य खरीदी की सेवाए बंद रही और लोगो को परेशानियों का सामना करना पढ़ा।
मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी कर्मचारी संघ नीमच इकाई के जिलाध्यक्ष महेश चौरसिया ने बातचीत में बताया की लगातार सहकारिता कर्मचारी अपनी मांगो को पूरा करने के लिए मांग कर रहे है लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही लेकिन अब जब तक हमारी मांगो को पूरा नहीं किया जाता, यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी।
भोपाल में बुधवार को सहकारिता मंत्री के बंगले का घेराव किया गया, इसमें नीमच जिले के कई कमर्चारी भी शामिल हुए। वही गुरुवार को कर्मचारी मुंडन करवाएंगे और 25 मार्च से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की जाएगी। जब तक शासन सहकारिता कर्मचारी संघ की मांगो को पूरा नहीं करता यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।