ताजासमाचार

घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने वाली 6 फर्मों पर कार्यवाही, 12 सिलेण्डर जब्त

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 22, 2022, 10:02 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशों पर मंगलवार  को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने 6 फर्मों पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए 12 घरेलु गैस सिलेंडर और 10 लीटर केरोसिन जब्त किया।   

सहायक आपूर्ति अधिकारी नीमच  आर एन दिवाकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजय निनामा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र नागर द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करने वाली 6 फर्मों की जांच की गई। जांच के दौरान 12 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 10 लीटर केरोसीन जप्त किया गया। जिन फर्मों पर कार्यवाही की गई हैं, उनमें जय महांकाल रेस्टोरेन्ट मालखेड़ा से एक घरेलू गैस सिलेण्डर, बैरागी रेस्टोरेन्ट मालखेड़ा से एक घरैलू गैस सिलेंडर, अरविन्द माली पिता गोपाल माली मालखेड़ा से एक सिलेण्डर, श्रीनाथ मिष्ठान भण्डार मालखेड़ा से एक घरेलू गैस सिलेण्डर, श्रीनाथ मिष्ठान्न भंडार मोरवन से 3 घरेलू गैस सिलेण्डर, दीपीका स्वीट्स एवं नमकीन मोरवन से 5 घरेलू गैस सिलेण्डर और 10 लीटर केरोसिन, शांतिलाल पिता गोपाल मोरवन से एक घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किया है।  

उक्त फर्मों के द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग व्यावसायिक प्रायोजन के उद्देश्य से किया जा रहा था। उक्त कृत्य द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियम आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन हैं जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

Related Post