ताजासमाचार

कुंवारो की खास होली जावद में, ऐसे आशीर्वाद के लिए लगती भीड़, धूमधाम से होती रंगपंचमी पर बिल्लम बावजी स्थापना, देखिये क्या है खास

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 22, 2022, 8:25 pm Technology

जावद।  होलिका दहन से शुरू होकर रंग तेरस तक चलने वाला रंगों का यह त्यौहार  नीमच जिले के जावद में कुवांरो के खास होता है।  रंगपंचमी के अवसर पर सालो  रही परंपरा के अनुसार बिल्लम बावजी को ढोल धमाकों के साथ नगर भ्रमण करवा कर उनकी पूजा अर्चना के साथ स्थापना की  जाती है। 42 साल पहले शुरू हुए  परंपरा आज भी जारी है। इस दिन खासकर के कुंवारे अपने देवता बिल्लम बावजी से [अपनी शादी के लिए आशीर्वाद लेने आते है। ऐसी मान्यता है की कुंवारों के देवता बिल्लम बावजी के आशीर्वाद से अगली रंगपंचमी से पहले कुंवारों की शादी हो जाती है। 

इस वर्ष भी रहा रहा उत्साह 

हर साल की भांति इस वर्ष भी रंग पंचमी के दिन कुंवारों के देवता बिल्लम बावजी की स्थापना की गई। जहां 7 दिन तक इनकी पूजा अर्चना और आशीवार्द का डोर चलेगा।  नीमच जिले से 19 किलोमीटर दूर जावद में रिद्धी सिद्धी गणपती मंदिर धानमंडी पर फाग माह की रंगपंचमी पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बिल्लम बावजी ढोल ढमाकों की थाप पर लक्ष्मीनाथ चौक, सराफा बाजार, धानमंडी मुख्य मार्ग में भ्रमण करके दर्शन देकर अपने तय स्थान पर विराजित किए गए।

व्यापारी राजेंद्र बोहरा, प्रवीण सोनी, नारायण सोमानी ने बताया है कि करीब 42 वर्षो से होलिका दहन के पश्चात आने वाली पंचमी को कुंवारों के देवता बिल्लम बावजी को विराजित करने की पुरानी परम्परा है। उसी के अनुसार पूजा अर्चना करके शादी ब्याह सहित सभी प्रकार की मन्नते की जाती है। ऐसा कहा जाता है की यहां सैकड़ों लोगों की मन्नतें भी पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई, उदयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सावा, कन्नौज, निंबाहेड़ा, कनेरा, नीमच, मनासा, रामपुरा, भानपुरा, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, इंदौर आदि क्षेत्रों के युवक-युवतियों को लाभ भी मिला है। 

इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश चांडक, सारस्वत ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, तेरापंथ समाज सचिव निर्मल गोयल, व्यापारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष आयुष गोयल, सागरमल बोथरा, भेरुलाल बिकानेरिया, अशोक गोयल, रमेश सोनी जाट वाला, अशोक अग्रवाल, अशोक खिमेसरा, विनोद काबरा, अनिल चौपडा, नविन पुरोहित, कुलदीप बोहरा, राजेश सोलीवाल, शैलेंद्र सोनी, दीपक रांका, राजेश गोयल, दीपेश जोशी, शैलेंद्र गोयल, सतीश चोपड़ा, दिनेश डाढ़, पीयूष सोनी, अभिषेक भारद्वाज, दिलीप मूंदडा, मनीष पाटनी, राजु सोनी, पवन काबरा, मुकेश सोनी, महावीर गोयल, रितिक सोनी, पत्रकार ओमप्रकाश कसेरा, आकाश श्रीवास्तव, नोशाद अली आदि धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post