ताजासमाचार

ग्राम पंचायत मे फर्जीवाड़ा - कागजो में बनाई सड़क, लाखो की राशि का गबन, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बाद सीईओ ने दिए जांच के निर्देश

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 16, 2022, 10:15 am Technology

नीमच। जिले की मनासा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में लगातार फर्जीवाड़े और अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला कंजार्डा ग्राम पंचायत का सामने आया, जहा तत्कालीन सचिव प्रेमचंद धाकड़ ने कागजो में ग्राम झोपड़िया में सीसी सड़क बना दी और शासन की राशि का दुरूपयोग करते हुए फर्जीवाड़ा किया गया। झोपड़िया के ग्रामीण की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद मनासा जनपद सीईओ डीएस मशराम ने पीसीओ को जाँच के निर्देश दिए।  

गौरतलब है की मनासा जनपद की ग्राम पंचायतो में लगाकर फर्जीवाड़े और अनियमितताओं के मामले सामने आ रहे है लेकिन किसी भी दोषी के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही आज तक देखने को नहीं मिली। मनासा जनपद की कई ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़े और अनियमितताओं के मामले उजागर होने के कई माह बीतने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे गंभीर मामलो में सिर्फ जाँच चल रही कहते हुए दिखाई दे रहे है। धरातल पर मामला ठंडे बस्ते में है।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत से मामला हुआ उजागर

कंजार्डा ग्राम पंचायत के झोपड़िया के ग्रामीण की सीएम हेल्पलाइन पर हुए शिकायत के अनुसार वर्ष 2021 में 15 वें वित्त आयोग की राशि से सीसी सड़क निर्माण करवाना था इस निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 58 हजार की टीएस हुई और पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा 3 लाख से ज्यादा की राशि भी निकाल ली गई, लेकिन मोके पर एक वर्ष बाद भी कोई सीसी निर्माण कार्य नहीं किया गया। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

पंचायत अलग अलग, इंजीनियर एक

मनासा जनपद की ग्राम पंचायत पड़दा, जालिनेर, रावतपुरा और अब फिर कंजार्डा पंचायत में बिना निर्माण कार्य व  मनरेगा योजना में शासन की लाखो रूपये की राशि के गबन का मामला सामने आया है। हालांकि सभी पंचायत में इंजीनियर साहब एक ही है। जो वरिष्ठ अधिकारियों के लिए गंभीर जांच का विषय है।

सीईओ बोले पीसीओ को दिए जांच के निर्देश

कंजार्डा पंचायत के झोपड़िया ग्राम में राशि निकलने के बाद भी सीसी रोड नहीं बना, उसको लेकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत से मामला संज्ञान में आया है, जिस पर पीसीओ को मामले की जाँच के निर्देश दिए है, जाँच प्रतिवेदन आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। - डीएस मशराम सीईओ जनपद मनासा।

जनपद निधि का पैसा अटका

जनपद निधि का पैसा 2 लाख 40 हजार रूपये अटका हुआ जो आज तक नहीं मिला। इसलिए दुकानदार ने वो पैसा काट लिया था, अभी वर्तमान में मोके पर मटेरियल डाल रखा है जल्द कार्य पूरा हो जायेगा। - प्रेमचंद धाकड़ तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कंजार्डा।

Related Post