ताजासमाचार

नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर अफीम का काश्तकारों का लगा जमावड़ा, सीपीएस पद्धति समाप्त करने की मांग

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 15, 2022, 2:05 pm Technology

नीमच नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर सीपीएस पद्धति को समाप्त करने की मांग को लेकर आज अफीम काश्तकार लामबंद हूए। अफीम काश्तकारों के इस आंदोलन को नीमच कांग्रेस ने भी समर्थन किया। नीमच शहर के फव्वारा चौक सुबह 11 बजे अफीम काश्तकार एकजुट हुए। यहां से पैदल रैली के रूप में सीबीएस पद्धति को समाप्त करने सहित किसानों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर पहुंचे।

इस दौरान मल्हारगढ़ कांग्रेस नेता श्यामचंद जोकचंद, कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, राजकुमार अहीर, मधुबंसल, तरुण बाहेती, राजेंद्र सिंह तोमर सहित कई कांग्रेस नेता और अफीम काश्तकार शामिल हुए।

नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर अफीम काश्तकारों को नेतृत्व कर्ताओं द्वारा सभा को संबोधित किया जा रहा है और किसानों पर हो रहे अत्याचार और सीपीएस पद्धति को बंद करने को लेकर चर्चा की जा रही हैं। जिसके बाद अफीम काश्तकार नारकोटिक्स कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपेंगे।

Related Post