ताजासमाचार

पत्रकार मूलचंद अपहरण कांड के आरोपी अनुराग अहीर की न्यायालय ने की जमानत खारिज

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 11, 2022, 11:21 pm Technology

नीमच में पत्रकार मूलचंद खींची अपहरण कांड के मुख्य आरोपी अनुराग अहीर के जमानती आवेदन को शुक्रवार को प्रथम सत्र न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर की सुनवाई में खारिज कर दिया गया। 

गौरतलब है कि 28 मई 2021 को पत्रकार मूलचंद के साथ अपहरण, लूट और मारपीट की घटना को नीमच के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के बेटे अनुराग और मनुराज सहित अन्य लोगों ने अंजाम दिया था। घटना के संबंध में पत्रकार ने संबंधित थाना नीमच सिटी में लिखीत शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत की पुष्टि पश्चात कांग्रेस नेता के दोनो बेटो सहित अन्य पर धारा 365, 394, 506, 323, 294 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने  अनुराग अहीर को गिरफ्तार कर लिया है जो वर्तमान में कनावटी जेल में बंद है जबकि मनुराज अहीर सहित अन्य लोग अभी तक फरार है।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार मुलचंद खींची अपहरण कांड के बाद कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के फरार बेटे मनुराज सहित अन्य लोगों पर पांच — पांच हजार का ईनाम घोषित किया है। जिसके बाद अनुराग अहीर का एक ओर मामला उदयपुर में फरारी काटते हुए राहुल माख़िज़ा का अपहरण कर 80 लाख की फिरौती कांड का सामने आया था। राहुल माख़िज़ा का 30 दिसम्बर को अपहरण कर उसके परिजनों से 80 लाख की फिरौती माँगी थी। उदयपुर पुलिस ने चार दिन में मामले को ट्रेस किया। राहुल माख़िज़ा को इंदौर से मुक्त करवाया तथा अनुराग अहीर व अन्य उसके साथियों को गिरफ्तार किया। नीमच थाना पुलिस ने उदयपुर की जेल से अनुराग को नीमच लेकर आई तथा अपहरण में उपयुक्त थार जप्त की। आरोपी को रिमांड के बाद में कोर्ट में पेश किया व कोर्ट ने कनावटी जेल भेज दिया था। राजकुमार अहीर द्वारा कोर्ट में जमानत लगाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया है।

Related Post