ताजासमाचार

बाइक पर स्मैक की तस्करी, जीरन पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर March 6, 2022, 6:57 pm Technology

नीमच जिले की जीरन पुलिस ने रविवार को बाइक सवार व्यक्ति से स्मैक बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस फ़िलहाल स्मैक से लाया और कहा देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है।  

जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकिल सुपर स्प्लेंडर RJ 35 SG 4948 में गोपनीय तरिके से अवैध मादक पदार्थ स्मैक परिवहन किया रहा था जीरन पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद बशीर पिता अब्दुल रहमान उम्र 49 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान को 140 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वही जप्त स्मैक की किमत 1 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस टीम आरोपी से जप्त स्मैक कहाँ से लाये और कहा देने जा रहा था इस सम्बन्ध में विवेचना कर रही है।

सराहनीय भूमिका - 

उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर, प्र.आर. प्रणव तिवारी आर. धर्मेन्द्र सिंह, आर. विवेक धनगर आर.  लोकेन्द्र आर्य, आर. विक्रम धनगर, आर. गोपाल पाटीदार आर. दशरथ जाटव, सैनिक प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post