ताजासमाचार

अहीर समाज की विवाहित युवती के अपहरण का मामला, समाजजनो ने कैबिनेट मंत्री और सांसद को सौपा ज्ञापन

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 27, 2022, 8:08 pm Technology

नीमच जिले में अहीर समाज की लड़की का अपहरण करने वाले व सहयोगी आरक्षक पर सख्‍त कार्रवाई की माँग को लेकर अहीर समाज ने रविवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा व सांसद सुधीर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में अपहरणकर्ता व अपहरण में सहयोग करने वाले पुलिस आरक्षक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई।

जानकारी अनुसार विगत 22 फरवरी को जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा कामलिया से अहीर समाज की एक विवाहित लड़की को अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने जावद थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। परिजनों ने अहरणकर्ता विजेश धाकड़ तथा उसके सहयोगी ईश्‍वर धाकड़ व उसकी पत्‍नी की नामजद शिकायत दर्ज करवाई थी। साथ पुलिस को बताया था कि इनके द्वारा ही उनकी लड़की का अपहरण किया गया हैं। बावजूद इसके पुलिस ने केवल लड़की गुमशुदगी दर्ज कर इतिश्री कर ली। जिसके कारण पुलिस के विरूद्ध अहीर समाज में आक्रोश फैल गया। समाजजनों ने शंका जाहिर की है कि जावद पुलिस अपहरणकर्ता तथा उसके सहयोगी पुलिस आरक्षक ईश्‍वर धाकड़ को बचाने का प्रयास कर रही हैं। इसलिए समाज के आह्वान पर शनिवार 26 फरवरी को बड़ी संख्‍या में अहीर समाजजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकत्रित हुए और आरोपियों पर सख्‍त कार्रवाई करने एवं अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला को सौंपा गया।

ज्ञापन के बताया गया की ग्राम बरखेड़ा कामलिया में अहीर समाज की विवाहित पुत्री के अपहरण के मामले में बरखेड़ा का निवासी पुलिस आरक्षक ईश्‍वर जो वर्तमान में मंदसौर जिले के अफजलपुर थाने पर पदस्थ हैं। साथ ही आरक्षक की पत्‍नी व भाजपा नेता समंदर पटेल के यहां कार्यरत विजेश धाकड़ के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई हैं। ज्ञापन मे बताया गया कि ग्राम बरखेड़ा कामलिया की रहने वाली 21 वर्षीय युवती का विवाह पूर्व में जीरन तहसील के ग्राम बंबोरी में हुआ था। विवाहिता करीब एक माह से अपने मायके ग्राम बरखेड़ा अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। इस दौरान 22 फरवरी को किरायेदार पुलिस आरक्षक ईश्‍वर धाकड़ व उसकी पत्‍नी ने अहीर समाज की उक्‍त विवाहिता पुत्री को बहला-फुसलाकर घूमने के बहाने भाजपा नेता समंदर पटेल के यहां कार्यरत विजेश पिता नानालाल धकाड़ निवासी जावद के साथ शाम 7.30 से रात 8 बजे के मध्‍य लेकर चले गए। काफी देर तक पुत्री नहीं लौटी तो माता-पिता व परिजनों ने सम्‍पर्क किया लेकिन सम्‍पर्क नहीं हो पाया और न ही युवती घर लौटकर आई। इसके बाद परिजन व समाजजनों युवती को निरंतर तलाश कर रहे हैं।

इस पर समाजजनों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि अपहरण के मामले में संदेही पुलिस आरक्षक ईश्‍वर धाकड, उसकी पत्‍नी व विजेश धाकड़ के खिलाफ सख्त से सख्त विधि अनुसार कार्रवाई कर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर अहीर समाज की विवाहिता पुत्री को दस्‍तयाब करने के संबंध में पुलिस थाना जावद को उचित आदेश प्रदान करें।

Related Post