ताजासमाचार

ट्रक में हो रही थी गोवंश तस्करी, नयागांव पुलिस को मिली सफलता, गोवंश को कराया गौ तस्करों से मुक्त

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 25, 2022, 11:27 pm Technology

नीमच जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जावद थाना क्षेत्र की नयागांव पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 12 जर्सी गायों को गौ तस्करो से मुक्त करवाया गया। वही आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है की गोवंश को कहा से लाये और कहा ले जा रहे थे। 

दरसअल नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा को मुखबिर से जानकरी मिली थी की टाटा कम्पनी ट्रक क्रमांक आरजे 40 जीए 1176 का ड्रायवर हिदायत अहमद पिता युनस उम्र 33 वर्ष धंधा ड्रायवरी निवासी गॉव उटोन, थाना बिलासपुर जिला मेवात (हरियाणा) व उसका साथी गण शहजाद पिता उस्मान उम्र 28 वर्ष धंधा मजदुरी निवासी गॉव उटोन, थाना बिलासपुर जिला मेवात (हरियाणा) तथा मोहम्मद शादाब पिता बाबु धंधा मजदुरी निवासी गाँव उमरपुर जिला मुजफ्फर नगर (उ०प्र०) का अपने वाहन में अवैध रूप से गोवंश को काफी निर्दयता पूर्वक व क्रूरता पूर्वक भर कर धुलिया महाराष्ट्र लेकर नयागांव होकर जाने वाला है। कुछ समय के बाद बाद मुखबीर के बताये अनुसार उक्त वाहन क्रमांक ट्रक को चैक किया गया तो उसके अंदर गोवंश को क्रूरता पूर्वक भर रखा था जिनके खाने पीने की कोई व्यस्था नहीं थी आयसर के चालक व उसके साथी से पूछताछ करते गोवंश धुलिया महाराष्ट्र ले जाना बताया जप्तशुदा 12 जर्सी गायों को सावरिया गौशाला में सुपुदर्गी में दिया गया तथा वाहन को जप्त किया गया तथा उक्त ट्रक वाहन मालिक माईन पिता युनस खाँ निवासी गाँव कालू पाटी सांतलका तहसील तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) के विरूद्ध कार्यवाही की गयी थाना जावद पर अपराध कमांक 109/21 धारा धारा 49(1)6.6.69 (2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11घच पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।     

इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उनि सुमित मिश्रा, चौकी प्रभारी नयागांव, प्रधान आरक्षक 211 राजेश परमार, प्रआर 176 महेश तोमर, आरक्षक 227 तेजसिंह, आरक्षक 135 बलराम पाटीदार, सैनिक 154 जीतूसिंह, सैनिक 160 जयपालसिंह।

Related Post