जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत जावद थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी इंद्रकुमार तिवारी व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जावी रोड़ स्थित मुख्य मार्ग पर घेराबन्दी कर मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 09 एसजेड 9852 को रोका व गाड़ी चालक की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक कपड़े की थैली मिली जिसमे एक किलो 800 ग्राम अफीम निकली।
पुलिस ने आरोपी शंभूलाल पिता भवानीराम पाटीदार उम्र 55 वर्ष निवासी अरनोदा थाना सदर निम्बाहेड़ा के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए फ़िलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है की आरोपी अवैध अफीम कहा से लाया और कहा देने जा रहा था।