ताजासमाचार

घायल बालिकाओं को मिला न्याय, केंट पुलिस ने नाबालिक कार चालक को बनाया आरोपी

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 19, 2022, 10:56 pm Technology

नीमच शहर के गोमाबाई रोड पर स्कूटी सवार बालिकाओं को कार से टक्कर मारने के मामले में केंट पुलिस ने जांच के बाद कार मालिक के भाई के नाबालिक बेटे को आरोपी बनाया गया।

कैंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी 2022 को गोमाबाई अस्पताल के सामने काले रंग की बिना नंबर की वरना कार ने स्कूटी सवार श्रद्धा और रिया नाम की बालिकाओं को टक्कर मार दी थी। ओर तीन कारों को क्षतिग्रस्त किया था। मामले में कैंट पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 1376 जिसके वाहन मालिक शैलेंद्र विक्टर विकास नगर के नाम पर होना पाई गई। दुर्घटना के बाद से ही कैंट पुलिस कार चालक की तलाश कर रही थी।

कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने बताया कि गाड़ी मालिक शैलेश विक्टर के भाई का 16 वर्षीय नाबालिक बेटा कार चला रहा था जिसे जांच के बाद आज आरोपी बनाया गया।

Related Post