ताजासमाचार

डकैती की योजना बनाते 7 आरोपी गिरफ्तार, बैटरी चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम, गरोठ पुलिस को मिली सफलता

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 15, 2022, 10:35 pm Technology

मंदसौर की गरोठ पुलिस ने अंतर राज्यीय बैटरी चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए 7 आरोपियों के पास से 53 लाख का सामान जब्त किया है। एसपी अनुराग सुजानीया ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड बड़ी कंपनी में मोबाइल टॉवर का टेक्नीशियन रह चुका है। 11 बदमाश पेट्रोल पंप पर लूट की साजिश रच रहे थे। इसी दौरान इन्हें हथियारोंं के साथ पकड़ा गया। इनके चार साथियों की तलाश की जा रही है।

गैंग का मास्टर माइंड मोबाइल टावर का टेक्नीशियन

पूछताछ में पता चला कि नाहरगढ़, सीतामऊ, नीमच, रतलाम, अलोट, उज्जैन और इंदौर के साथ ही राजस्थान में करीब 30 से 35 स्थानों पर मोबाइल टावर से बैटरी चोरी कर चुके हैं। गिरोह का मास्टर माइंड योगेश एक बड़ी मोबाइल कंपनी में मोबाइल टाॅवर का टेक्नीशियन रहा है। उसे मोबाइल टाॅवर में बैटरी लगाने और निकालने की जानकारी है। वे बैटरियों को निकालकर इंदौर में बेचते थे। पुलिस ने बैटरी खरीदने वालों को भी आरोपी बनाया है। गिरफ्तार में आया इरफान और सिराज रतलाम के आलोट थाने के फरार आरोपी हैं। दोनों आरोपियों पर 28 क्विंटल सोयाबीन चोरी का आरोप है।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :- 

सिराज पिता शकुर खां मंसूरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर, योगेश कुमार पटेल पिता रामप्रसाद खाती पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम कुरावन थाना शामगढ जिला मन्दसौर, इरफान खान पिता युनुस खान मंसूरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर, विष्णु उर्फ मामा पिता भागीरथ कुशवाह उम्र 47 साल निवासी काछीवाडा बस स्टेण्ड के पास शाजापुर जिला शाजापुर हा.मु.  भगत सिहं नगर खारचा सांवेर रोड इंदौर, अभिषेक पिता सुरेश सोलंकी उम्र 23 साल निवासी हतुनिया फाटा थाना क्षिप्रा जिला इंदौर, शंकरसिंह पिता गोपाल सिंह सौ.राज. उम्र 30 साल निवासी ग्राम डुंगरखेडी थाना शामगढ जिला मन्दसौर, आशिक पिता शेरू खां मंसूरी उम्र 19 साल निवासी ग्राम अजयपुर थाना सुवासरा जिला मन्दसौर

फरार आरोपीयो के नाम :- 

हुसेन पिता छोटु खाँ मंसुरी निवासी अजयपूर थाना सुवासरा, हेदर पिता गूड्डू खाँ मंसूरी निवासी अजयपूर थाना सुवासरा, इमरान पिता कालु खाँ मंसूरी निवासी अजयपूर थाना सुवासरा, राजु पिता सलीम खाँ मंसूरी निवासी मेलखेडा थाना शामगढ

सराहनीय कार्य:-  

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बीएस गोरे थाना प्रभारी गरोठ, निरीक्षक जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया प्रभारी साइबर सेल, उनि भारत कटारा, उनि एच के चोधरी, प्रआर  दशरथ मालवीय, प्रआर आशीष बेरागी (सायबर सेल मन्दसौर), प्रआर रविन्द्र सिँह, प्रआर सुरेन्द्र चौधरी, प्रआर दिलीप सिँह, देवेन्द्र सिँह, आर अनिल यादव, आर इरफान खान, आर राहुल पाँचाल, आर गोरव व आरक्षक चालक सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post