नीमच जिले में जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सहित नीमच जिले में भी 27 फरवरी 2022 रविवार को सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। सोमवार को जिला टास्क फोर्स बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सभी विभागों को निर्देशित किया है, कि पल्स पोलियो अभियान में आवश्यक सहयोग करें और पल्स पोलियो अभियान में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील भी की गई है।
पोलियो की दवा स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मी, एएनएम, आशा, नर्सिंग छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बूथ स्तर एवं बस स्टैंड, ट्रांसिट पॉइंट व मोबाईल टीम द्वारा भी दूरस्थ इलाकों में बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया कि इस वर्ष नीमच जिले के एक लाख 7 हजार 737 बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाएगी। कुल 838 पोलियो बूथ पर टीम बना कर सभी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिसमें 1824 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और 107 सुपरवाइजर द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।
कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित न रहे- कलेक्टर श्री अग्रवाल-
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है, कि 27 फरवरी 2022 रविवार को जन्म से 5 साल के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर पोलियों की खुराक अवश्य पिलाएं। बूथ पर कोविड अनुकूल व्यवहार करें, दूरी बना कर रखें और मास्क पहनकर जाए। उन्होने कहा कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित ना रहे।