नीमच शहर के वार्ड 17, 18 व 24 में रहने वाली आवासहीन महिलाओ का भूखंड आवंटन की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है! आज भी महिलाओ ने विधायक निवास का घेराव किया। उन्होंने विधायक से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूखंड आवंटित कराने की मांग की गई। वार्ड क्रमांक 17, 18 व 24 की आवासहीन महिलाएं आवास योजना के तहत भूखंड आवंटित करने की मांग को लेकर विगत लंबे समय से आंदोलनरत हैं। आमरण अनशन के साथ कई आवेदन एवं ज्ञापन भी दे चुकी हैं। मंगलवार को महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय में थाली व चम्मच में बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था। बुधवार को सभी महिलाओं ने विधायक निवास एवं नगरपालिका का घेराव किया।
एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि वे सभी महिलाएं किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते हुए अपना जीवन यापन कर रही हैं। उनकी मजदूरी इतनी नहीं है कि वह खुद का एक मकान बना सकें। महिलाओं 2 वर्ष पूर्व खेत नंबर 9 तथा 10 में जमीन रोकी थी, परंतु प्रशासन द्वारा उन्हें यह कहते हुए वहां से हटा दिया गया कि हम तुम्हें आवास के लिए अन्य स्थान पर भूखंड आवंटित करेंगे। महिलाओं द्वारा चमड़ा कारखाने के पास नगर पालिका की जमीन पर कब्जा कर उस पर अनशन सहित धरना देती आ रही हैं। आज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा सांभर के नेतृत्व में महिलाएं विधायक निवास पहुंची।