नीमच शहर के जवाहर नगर क्षेत्र में बीती रात्रि में हुई अज्ञात बदमाशों द्वारा मिर्ची पाउडर डालकर व्यापारी के साथ लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए कैंट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
बीती शुक्रवार की रात्रि में जवाहर नगर साई पार्क के सामने दो अज्ञात बदमाशों ने राजेश मशीनरी के संचालक प्रकाश मंडवारिया की आंखों में मिर्ची डालकर स्कूटी की डिक्की से रूपये से भरा बेग लूटकर वारदात को अंजाम दिया! घटना के बाद से ही कैंट पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की।
केंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी सलमान पिता शाहबुद्वीन उर्फ पपड़ी उम्र 24 वर्ष जाति कुरेशी निवासी अम्बेड़कर कालोनी नीमच, कासिम पिता मोहम्मद रफीक कुरेशी उम्र 20 वर्ष निवासी हम्माल मोहल्ला चुड़ी गली नीमच को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से कैंट पुलिस ने लूटे हुए रुपए भी बरामद किए। साथ ही आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही कि पहले भी कई और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
सराहनीय कार्य -
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान, कार्य. निरी. आर.एस.परमार, सउनि कैलाश कुमरे, सउनि मनेाज यादव, सउनि नागुराम परमार, प्रआर. नीरज प्रधान, प्रआर. आदित्य गौड़, प्रआर अजित सिंह, आर. लक्की शुक्ला, आर. कुशलपाल, आर. गणेश, आर. राजेश चैधरी, आर. राजेन्द्र सिंह, आर. मोनवीर सिंह, आर. चालक राजेश धाकड़ एवं सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे का सराहनीय योगदान रहा।