ताजासमाचार

अचानक पहुंची ग्राम चल्दु चाइल्डलाइन व महिला बाल विकास टीम, परिजनों को समझाइश देते हुए बाल विवाह रुकवाया...

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर February 5, 2022, 9:42 pm Technology

नीमच जिले में विवाह कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। बाल विवाह रोकने के लिए चाइल्डलाइन टीम व महिला बाल विकास टीम भी सक्रिय हो गई है। विवाह समारोह आयोजनों पर नजर रखी जा रही है। आज नीमच के समीप स्थित चल्दु में बाल विवाह की सूचना मिली थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर चाइल्डलाइन व महिला बाल विकास टीम सहित पुलिस अमला सुबह ग्राम चल्दु पहुंचा और बाल विवाह को रुकवाते हुए परिवारजनों को समझाइश दी और कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध जब तक बालिका की उम्र शादी लायक नहीं होती उसका विवाह नहीं करवाया जाए। 

चाइल्डलाइन टीम और महिला बाल विकास की टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका के माता-पिता को समझाइश देते हुए उन्हें विवाह की सही उम्र के बारे में बताया। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में भी बताया गया। महिला बाल विकास फील्ड ऑफिसर दीपिका मसीह से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चंल्दु में 13 वर्षीय बालिका के विवाह की सूचना मिली थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर मौके पर पहूचकर समझाइश देकर बाल विवाह को रुकवाया गया।

इस कार्य में चाइल्डलाइन निर्देशक कैलाश बोरीवाल, जिला समन्वयक विकास अहीर, परामर्श कर्ता रंजना अहीर, महिला बाल विकास फील्ड ऑफिसर दीपिका मसीह, सेक्टर सुपरवाइजर इंदु सोनी सहित चाइल्डलाइन टीम प्रदीप चंद्रवंशी, राजेंद्र शर्मा, सुनीता अवस्थी, प्रशांत धर्म, शुभम बैरागी, आशा पाटीदार व जीरन पुलिस टीम का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Post