ताजासमाचार

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई, 47 लोगों की सुनी समस्‍याएं, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 25, 2022, 5:00 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जन- सुनवाई करते हुए 47 लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्‍यांए सुनी और उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।  

जनसुनवाई में ग्‍वालटोली नीमच की ऋषि कुमारी ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए भूमि का पट्टा दिलवाने, रामपुरा दरवाजा जावद की नन्‍दूबाई भील ने भूमि का पट्टा प्रदान कर आवास बनवाने,  काछी मोहल्‍ला मनासा के बाबुलाल काछी ने धोखाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बराडा जावद के शंभुलाल दरोगा ने बरसाती पानी की निकासी हेतु बंद नाला चालू करवाने, इन्दिरा नगर नीमच के दिनेशचन्‍द्र लोहार ने सडक, नाली का ढलान सही करवाने, सिंगोली के मदनलाल ने प्रधानमंत्री आवास की बकाया किश्‍त का भुगतान करवाने, कानाखेडा के संतोष नागदा ने रास्‍ते से कीचड हटवाने, कनावटी के ओंकारसिंह ने कृषि भूमि से अवैध कब्‍जा हटवाने, शुक्‍ला कालोनी मंदसौर के दिनेश कुमार बडोलिया ने नीमच बंगला बगीचा में रिक्‍त भूखण्‍ड का व्‍यवस्‍थापन करवाने एवं यादव मण्‍डी नीमच सिटी के अक्षय कदम ने ठेके में किए गए निर्माण कार्य का शेष भुगतान करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। 

   

इसी तरह जमुनियाकला के फुलसिंह सिकलीगर, बैंगनपुरा जावद के कमलेश जटिया, बघाना नीमच के मोहम्‍मद रफीक, अब्‍दुल हमीद, सादीक, भदाना के मांगीलाल बंजारा, आंतरी के महेश कुमार व्‍यास, अठाना की कमलाबाई, नीमच के जितेन्‍द्र लालवानी, निर्मल जैन, महेन्‍द्र यादव, जुना बाजार नीमच सिटी के शराफत शाह, जावद के कामील हुसैन, मंगलेश्‍वर गली जावद के मोहम्‍मद ईस्‍माईल, लक्ष्‍मीनायण दमामी, रजिया बी, तज्‍म्‍मुल बेग, रामीबाई, एकता कालोनी नीमच के शकील बेग, सलीम, खलील, अहीर मोहल्‍ला बघाना की मुन्‍नी बाई एवं कोरी मोहल्‍ला नया बाजार नीमच की श्‍यामाबाई बनौघा ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्‍याएं सुनाई।  

Related Post