ताजासमाचार

फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में मिली सफलता, रामपुरा पुलिस ने झाबुआ से ऐसे किया गिरफ्तार आरोपी को, पढ़िए पूरी खबर

रामपुरा - मुकेश राठौर January 22, 2022, 1:25 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में उनि गजेन्द्रसिंह चौहान थाना प्रभारी रामपुरा के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.01.2022 को कई महिनो से फरार स्थाई वारंटी राजसिंह पिता हेमसिंह परमार को पकड़ने में सफलता हासिल की! 

विवरण: न्यायालय मनासा के प्र.क.73/2011 धारा 138 एनआई एक्ट में कई महिनों से फरार स्थाई वारंटी राजसिंह पिता हेमसिंह परमार उम्र 52 साल निवासी आईटीआई कालेज रामपुरा हा.मु. आईटीआई कालेज झाबुआ जो जमानत के बाद से न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहा था! जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था! जिसे दिनांक 20.01.2021 को सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल की मदद से थाना रामपुरा पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंटी राजसिंह पिता हेमसिंह परमार उम्र 52 साल निवासी आईटीआई कालेज रामपुरा हा.मु. आईटीआई कालेज झाबुआ को आईटीआई कालेज बामनिया जिला झाबुआ को दिनांक 21.01.2022 के प्रातः गिरफ्तार करने सफलता मिली! 

जिसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय मनासा पेश किया गया! जंहा माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का उपजेल जावद दाखिल करने के आदेश प्राप्त होने पर आरोपी को उपजेल जावद दाखिल किया गया ।

सराहनीय कार्य:- उपनिरीक्षक गजेन्द्रसिंह चौहान, आर.358 विजय बहादुरसिंह, आर. 486 दीपक परमार, आर. 253 अमित वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Post