ताजासमाचार

रतनगढ़ क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बेखौफ अवैध निर्माण, भूमाफिया सक्रिय, स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत, सीएम के अभियान को लगा रहे पलीता, पढिए पुरी खबर...

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 22, 2022, 12:40 pm Technology

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तो भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नीमच जिले के जावद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रतनगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भूमाफिया बेखौफ सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और शासन की लाखों रुपए की जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण खड़े किए जा रहे हैं।

नीमच जिले की जनपद पंचायत जावद के रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बधावा के कस्मारिया ग्राव में भू माफियाओ, राजनीतिक दबंगों व बाहुबलियों के दबाव मे राजस्व विभाग का अमला अवैध अतिक्रमणकर्ताओ को संरक्षण प्रदान करने का काम कर रहा है। या फिर यू कहे कि ग्राम कस्मारिया में भूमाफिया व राजनीतिक बाहुबलियों का गठजोड़ पटवारी व राजस्व विभाग के आला अधिकारीयो के साथ मिलकर लाखों करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मिली भगत से अवैध बिल्डिंग खड़ी की जा रही है। क्षेत्र में ऐसा कोई स्थान नहीं  जहां शासकिय जमीनो पर इन दिनो कथित सफेदपोश बाहुबली भूमाफियाओं की गिध्द दृष्टि न पडी हो। 

इनकी दबंगई का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हो कि लाखों करोड़ों रूपये की शासकीय जमीन पर अतिक्रमणर्ताओं द्वारा धड़ल्ले से बैखोफ होकर अवैध निर्माण किया जा रहा है। और ग्राम पंचायत पटवारी एवं राजस्व विभाग इन्हे रोकने में नाकामयाब दिखाई दे रहा है! 

ताजा मामला रतनगढ टप्पा के ग्राम कस्मारिया मे पटवारी हल्का नंबर 33 के सर्वे नंबर 148 की शासकीय भूमि का है जो ग्राम कस्मारिया मे मेन रोड से लगी हुई है। जो पूर्ण रुप से शासकीय जमीन है! वहां पर स्थानीय जिम्मेदारों की सांठ गांठ और मिली भगत से हो अवैध निर्माण कार्य चल रहा है !   

इस प्रकरण मे सबसे बड़ी घोर करने वाली बात यह है कि शासन की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के बजाय सिर्फ पंचनामा और प्रकरण दर्ज करने तक कागजो में प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही की बात कह रहे है! वही दूसरी तरफ अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है की प्रशासनिक अधिकारियो के मामला संज्ञान में आने के बाद भी लगातार अवैध निर्माण कार्य जारी है! 

अब ऐसे में जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र कुमार सिंह चौहान को चाहिए कि रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र में इन भू माफियाओं पर लगाम लगाते हुए हल्का नंबर 33 ग्राम कस्मारिया के सर्वे नंबर 148 में स्थित शासन की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माणकर्ताओ, कब्जाधारियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इस सम्पूर्ण घोटाले मे शामिल सम्बंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई कर शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तुरंत रोककर भूमाफियाओं के मंसूबों पर पानी फेरते हुए शासकीय जमीनों को उनके कब्जे से मुक्त कराकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के अभियान को धरातल पर सफल बनाए! 

यह है जिम्मेदारों का कहना -

मोके पर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया गया ! पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियो को भेज दिया गया ! - आशीष योगी पटवारी !

शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण को लेकर संबधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है! फैसला आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी!  मोके पर निर्माण कार्य चल रहा है तो में सबंधित अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देश देती हु! - मोनिका जैन नायब तहसीलदार रतनगढ़! 

आपके माध्यम से रतनगढ़ टप्पा क्षेत्र के कस्मारिया ग्राम में पटवारी हल्का नंबर 33 के सर्वे नंबर 148 की शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की जानकारी मेरे संज्ञान में आई हैं। अगर ऐसा है तो मे आज ही दिखलाता हूं। सम्बधिंत दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी! - राजेंद्र कुमार सिंह चौहान अनुविभागीय अधिकारी जावद!   

Related Post