ताजासमाचार

नहीं हो रहा रामपुरा मे कोविड गाईडलाईन का पालन, कंटेनमेंट जोन से बाहर घूम रहे संक्रमित मरीज व परिजन, पढिए पुरी खबर...

रामपुरा - मुकेश राठौर January 21, 2022, 10:51 pm Technology

नीमच जिले में एक तरफ कोविड पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ शासन की कोविड गाईडलाईन का पालन नहीं करने से शहर में कोरोना संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। कंटेनमेंट जोन से मरीज और उनके परिजन नगर की गलियों में घूमते हुए देखे जा रहे हैं। जिससे लोगों में डर बना हुआ है।

नीमच जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं वर्तमान रामपुरा नगर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई हैं। बढ़ते संक्रमण सुरक्षा के मद्देनजर कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए नगर परिषद प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज को घर में आइसोलेशन की दृष्टि से कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ रामपुरा नगर की गलियों में संक्रमित मरीज व उनके परिजन नगर की गलियों में कंटेनमेंट जोन की सीमा को तोड़कर बेखौफ नगर मे घूमते हुए देखे जा रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण के नगर में फैलने की संभावना बनी हुई है।

अगर प्रशासन ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं नहीं दिया और कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करवाया गया तो हालात बिगड़ते समय नहीं लगेगा। ऐसे में वर्तमान हालातों को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि संक्रमित मरीज एवं उनके परिवार को सख्त हिदायत देकर कंटेनमेंट जोन का पालन करवाया जाए। ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके और सभी सुरक्षित रहें।

यह है जिम्मेदारों का कहना

शासन द्वारा बनाई गई कोविड गाईड के सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है। और अगर कंटेनमेंट जोन से बाहर मरीज व परिजन निकल रहे हैं तो हम निगरानी दल बनाकर 181 में कार्यवाही करवाएंगे। - बी के मकवाना तहसीलदार रामपुरा।

Related Post