पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थाई एवं फरारी वारटीयों एवं फरार आरोपीयो की गिरफतारी हेतु अभियान चलाया गया है! जिसके संदर्भ में पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को स्थाई / फरारी वारंटीयो एवं फरार आरोपीयो की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया है!
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एसडीओपी मनासा संजीव कुमार मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के एल दांगी व उनकी टीम द्वारा अपराध के 445 / 21 धारा 302,307,34 भादवि में घटना समय से फरार उदघोषीत आरोपीया कारीबाई पति शंकरनाथ उम्र 40 साल निवासी देवरी खवासा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.10.2021 को मजरुहा ललीताबाई पति भैरुनाथ जाति नाथ उम्र 26 साल निवासी पिपल्या रावजी की जलने की सीएचसी मनासा से तेहरीर प्राप्त हुई थी! जो मजरुहा ललीताबाई जिला चिकित्सालय मंदसौर ईलाजरत होने से मरणासन्न कथन कराये गये! ललीताबाई ने अपने कथन मे बताया कि मेरा पति भैरुनाथ कहता रहता था कि तेरे यार माटी है ऐसा बोलकर परेशान व झगडा करता था मेरे ऊपर शँका करता था तथा मेरी ननंद कारी बाई पति शंकरनाथ व इसका पति शंकरनाथ पिता सज्जन नाथ निवासी देवरी खवासा ससुर श्यामनाथ पिता नानुनाथ, बहनोई श्यामनाथ पिता नंदा नाथ निवासी कमालपुरा सीतामउ ये सभी भी मुझे आये दिन बात को लेकर परेशान करते थे। इसी बात को लेकर आज से 15 दिन पहले दिनांक 17-10-2021 रात्री शंका की दस बजे मै व मेरा पति भैरुनाथ घर पर थे तभी यार माटी की बात को लेकर मेरा पति भैरुनाथ बोला कि तुने यार माटी रख रखे हैं और इसी बात को लेकर झगडा किया तथा कहा कि आज तेरे ऊपर केरोसिन डालकर जलाऊँगा। तो मै बाहर जाने लगी तो मेरे पति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया व प्लास्टिक की पवी मे रखा केरोसिन मेरे ऊपर डाल दिया तथा माचिस से आग लगा दी मै चिल्लाई तो मोहल्ले के लोग आ गये थे मेरा पुरा शरीर जल गया था 108 गाडी से मुझे मनासा अस्पताल लाये थे जहाँ से नीमच ईलाज हेतु भेज दिया नीमच से मेरे भाई बद्रीनाथ व मुकेश नाथ मंदसौर सरकारी अस्पताल लाये ईलाज चल रहा है तहरीर जांच से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 307 भादवि का पाया जाने से अप क्रं 445/21 कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने उपचार एम वाय हास्पिटल इंदोर में मजरूहा ललीता बाई की मृत्यु होने से अपराध सदर में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया। प्रकरण में आरोपी पति भेरुनाथ को पूर्व में गिर किया गया है तथा प्रकरण में शेष फरार आरोपीगण कारीबाई पति शंकरनाथ जाति नाथ निवासी देवरी खवासा, बहनोई शंकरनाथ पिता सज्जन नाथ निवासी देवरी खवासा ससुर श्यामनाथ पिता नानुनाथ निवासी पिपल्या रावजी, बहनोई श्यामनाथ पिता नंदा नाथ निवासी कमालपुरा सीतामउ की घटना समय से फरार थी । उक्त आरोपीगण की गिरफतारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा प्रथक प्रथक 2500 रू की ईनामी उदघोषणा की गई थी।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी व टीम प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर राजकुमार यादव, आर जितेन्द्र जाटव, आर पंकज भलवारा, मआर पुर्णिमा तिवारी, सैनीक घनश्याम राठोर की सराहनीय भुमिका रही।