ताजासमाचार

चोरी के ट्रैक्टर में सवार होकर कर थे सफर, केंट पुलिस को वाहन चेकिंग से मिली सफलता, 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 4, 2022, 7:42 pm Technology

नीमच केंट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के ट्रैक्टर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की! 

नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है। जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम को चोरी गया ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने में सफलता मिली है।

नीमच कैंट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जावद फंटे पर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था! इसी दौरान एक ट्रैक्टर बिना नंबर का आता दिखाई दिया। ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई को रोककर पूछताछ की तो उसमें सवार व्यक्तियों ने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया। जिस पर केंट पुलिस टीम ट्रैक्टर और आरोपियों को नीमच कैंट थाने ले आई जहा कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रैक्टर चोरी का निकला। उक्त ट्रैक्टर राजस्थान के कल्याणपुरा थाना निंबाहेड़ा से 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में चोरी हुआ था।

जिस पर केंट पुलिस ने तीन आरोपी मदन पिता शंकरलाल कीर कल्याणपुरा, दशरथ पिता भेरुलाल कीर निवासी कल्याणपुरा, कन्हैयालाल पिता राजू रावल निवासी कल्याणपुरा थाना निंबाहेड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया! कैंट पुलिस द्वारा आरोपियों से और चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है ! 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान, प्रधान आरक्षक आदित्य गोड, आरक्षक सुरेश बोराना, आरक्षक गणेश मालेचा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post