नीमच जिले के मनासा पुलिस ने शादी का झांसा देकर शादीशुदा महिला से शादी करवा कर पैसा ठगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए टवेरा वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै अजय उपाध्याय पिता स्वं अशोक उपाध्याय निवासी आनंद विहार कॉलोनी मनासा मे निवास करता हुँ और मंदिर मे पुजारी का कार्य करता हुँ! दिनांक 28.12.21 को वंदना पति लक्ष्मीनारायण औझा निवासी विजय स्तंभ मनासा के द्वारा मेरे बड़े भाई के द्वारा बताया कि तुम्हारी छोटे भाई अजय की शादी के लिये एक लडकी मेरी निगाह मे है। चलो तुम्हारा संबंध करने के लिये बात करवा देती हूं! लेकिन इसके लिये एक लाख 65 हजार रुपये देने पडेगे। जिस पर मेने रजामंदी जाहिर की जो दिनांक 30.12.21 को वदना व उसके साथी अर्जुन सुर्यवंशी व उनके साथ आठ नौ महिला एंव पुरुष के साथ वंदना व अर्जुन ने अपने घर पर एक लडकी दिखाई जो मुझे पसंद आई।
मेने वंदना व अर्जुन सुर्यवंशी जिसका मो.न.6269335574 है को एक लाख पैसठ हजार रुपये नगद दिये व शादी की दिनांक 31.12.21 तय हुई। जिस पर दिनांक 31.12.21 को पंण्डित बुलाकर वंदना, अर्जुन व इसके महिला पुरुष साथी गणो के द्वारा मेरे निजी मकान मे मेरी शादी माधुरी नामक महिला से कराई गई! जिसे मुझे कुंवारी बताई गई थी। जो शादी के दो दिन बाद दिनांक 02.01.21 को उक्त माधुरी नामक महिला मेरे घर से कही चली गई! जिस पर मेने उक्त महिला की तलास करी तो पता चला कि उक्त महिला पुर्व से शादीशुदा होकर एक बच्चे की माँ है व उसका पति भी उसके साथ रहता है! जो जानकारी मिलने पर पता चला कि बंदना पति लक्ष्मीनारायण औझा व अर्जुन सुर्यवंशी ,माधुरी पति अर्पित बोराडे निवासी केंट रोड विद्युत नगर इंदोर व आठ अन्य महिला पुरुष के द्वारा मेरे साथ झुठी शादी का षढयंत्र रचकर शादी शुदा महिला से जानबुझ कर अवैध लाभ कमाने के आशय से मेरे साथ एक लाख पैपठ हजार रुपये की धोखाधडी की गई है।
जिस पर थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 420,496,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया! घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के एल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शादी का झासा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त करी! जिसमे पुलिस टीम द्वारा दबीश देकर आरोपियों वंदना पिता लक्ष्मीनारायण औझा उम्र 48 साल निवासी विजय स्तभं मनासा ,माधुरी पति अर्पित बोराडे उम्र 24 साल निवासी गोदावली धाम विधुत नगर थाना केंट रोड इंदौर, राधा पति मन्सा राम ठाकुर (भील )उम्र 40 साल निवासी धामनोद हाल मुकाम भांगिया कालोनी अरविंदो इंदौर, ममता पति सुरेश विश्वकर्मा पांचाल उम्र 32 साल निवासी देवरान थाना रामपुरा हाल मुकाम अरविन्दो कालोनी इंदौर, माधुरी पिता देव राजपुत पति भारत जाति कोरी उम्र 29 साल निवासी मालवीय नगर भंभोरी थाना खजराना जिला इंदौर, सीमा पति सचिन चोहान उम्र 26 साल निवासी नर्मदा कालोनी तहसील बडवा जिला खरगोन व पुरुष आरोपीयान महेश पिता बद्रीलाल ठाकुर उम्र 26 साल निवासी मालवीय नगर थाना खजराना जिला इंदौर, सागर पिता रमेश बलाई उम्र 21 साल निवासी चौईथराम हास्पीटल सब्जी मंडी के पास इंदौर, रवि पिता औमप्रकाश लोधी राजपुत उम्र 32 साल निवासी सुंदर नगर थाना बाडगंगा इंदौर, सोनु उर्फ सन्नी सोलंकी पिता दशरथ सिहं सोलंकी उम्र 32 साल निवासी लोटस शोरुम के पास मकान नंबर 20 विजय नगर इंदौर को पकडा गया! अपराध मे प्रयुक्त वाहन टवेरा वाहन क्रमांक MP 17 CA1879 को जप्त किया गया और आरोपियों से पुछताछ जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी व उनि डी जे डामोर, उनि फतेहसिंह आंजना, सउनि दिवानसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, विनोद, आरक्षक 645 पंकज भलवारा, आर 264 पंकज राठोर, आर 396 प्रदीप तिवारी, आर 354 धर्मेन्द्र सोनगरा, आर 502 देवेन्द्र गुर्जर व मआर 568 शैफाली, मआर 267 कुमकुम जाट, मआर 604 प्रिया, मआर 391 पुजा कुंवर, मआर 494 प्रिंयका, मआर 379 पूर्णिमा तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।