ताजासमाचार

शादी समारोह में लाखो के जेवरात की चोरी की वारदात, मनासा पुलिस को मिली सफलता, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर January 1, 2022, 7:01 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल डांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम को चोरी की वारदात के मामले में सफलता हाथ लगी है। इस दौरान पुलिस ने बीते दिनों मनासा के शगुन गार्डन में विवाह समारोह से बैग में रखे सोने, डायमंड के जेवरात, मोबाईल व एक लाख रुपये कुल कीमती 33 लाख की चोरी का पर्दाफाश किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12 दिसंबर को फरियादी अरूण जागंटीया निवासी भीलवाडा ने मनासा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान उसने बताया था कि शगुन पेलेस में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। जिसमे स्वागत द्वार पर मेहमानों का फोटो खिचाते समय उनकी पत्नी सरोज जागेटिया का बैग अज्ञात बदमाशों ने गायब कर दिया था। बैग में सोने, डायमंड के जेवरात, मोबाइल व एक लाख रुपये नगद थे! इस तरह से कुल 33 लाख रुपये का बैग कोई बदमाश चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 526/21 धारा 379 भादवि का दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई I 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा उक्त मामले की गंभीरता से लिया गया, और त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इस पर थाना प्रभारी मनासा के एल.डांगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसके बाद प्रकरण मे मुल्जीम की पतारसी का हर संभव प्रयास किया गया। टीम द्वारा अपनी उत्कृष्ठ व्यावसायिक दक्षता व कडी लगन मेहनत से कार्य कर प्रकरण मे उनि शिव कुमार रघुवंशी से प्राप्त मुखबीर सूचना पर से कार्य के परिणाम स्वरूप दिनांक 30.12.2021 को ग्राम कडिया सांसी जिला राजगढ़ से मंदिर के पिछे से बैग में चोरी गया मश्रुका मे से करीब 30 लाख रुपये के सोने व डायमंड के जेवरात को लावारिस बरामद किया गया। जो आभुषण चोरी गये थे। वहीं आभूषण पुलिस को बरामद करने में सफलता मिली है।

यह मश्रुका जब्त-

6 लाख 30 रूपये के कंगन पाटली 6 नग सोने के, 3 लाख 15 हजार की नोगरी सोने की दो नग, 3 लाख 50 हजार रूपये के जयपुरी सेट जिसके गले का हार एक और दो कान के झुमके, 3 लाख 80 हजार रूपये के डायमंड सेट जिसमे गले का हार और दो कान के झुमके, 3 लाख 50 हजार के हार फूल सोने के, 2 लाख 50 हजार रूपये के गोल्ड सेट जिसमे गले का हार एक और कान की दो झुमकी, 1 लाख 50 हजार रूपये की एक सोने की चैन मय पेंडल और मय पोची के, 1 लाख रूपये का सोने का टिका, 2 लाख रूपये जोधपुरी कुंदन सेट सोने का, 80 हजार रूपये के कान के झुमके दो और सोने की अंगुठी सहित एक मोबाइल फोन बरामद की गई, इस तरह से कुल 33 लाख रूपये की चोरी का पर्दाफाश किया गया है।  

उक्त कार्यवाही में उनि. शिवकुमार रघुवंशी, फतेहसिंह आंजना, सउनि दुर्गाशंकर तिवारी, आरक्षक नकुलसव, पंकज राठौर एवं प्रआर प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल) की मुख्य भुमिका रही।

Related Post