ताजासमाचार

मारुती इको वाहन में तस्करी, राजस्थान पहुंचने से पहले ही नयागांव पुलिस ने मादक पदार्थ सहित तस्करो को धरदबोचा, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 31, 2021, 12:27 pm Technology

नीमच जिले में एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशों पर चलाये जा रहे तस्करो के खिलाफ अभियान को सफल बनाते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो तस्करो को नयागांव  चौकी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की! 

मिली जानकारी के अनुसार नयागांव पुलिस ने नीमच नयागांव हाईवे पर जाट होटल के सामने मारुति ईको कार आरजे 06 सीडी 9048 को रोका और वाहन की तलाशी ली तो वाहन के अंदर 6 कंट्टों में लगभग डेढ़ क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया।

जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी बाबू पिता अन्नानूर मोहम्मद मंसूरी निवासी भीलवाड़ा बलवंत पिता भवरसिंह निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 8 /18 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी।

वहीं नयागांव पुलिस फिलहाल आरोपियों से अवैध डोडाचूरा कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे इसके बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Post