नीमच जिले में एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशों पर चलाये जा रहे तस्करो के खिलाफ अभियान को सफल बनाते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित दो तस्करो को नयागांव चौकी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की!
मिली जानकारी के अनुसार नयागांव पुलिस ने नीमच नयागांव हाईवे पर जाट होटल के सामने मारुति ईको कार आरजे 06 सीडी 9048 को रोका और वाहन की तलाशी ली तो वाहन के अंदर 6 कंट्टों में लगभग डेढ़ क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया।
जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी बाबू पिता अन्नानूर मोहम्मद मंसूरी निवासी भीलवाड़ा बलवंत पिता भवरसिंह निवासी भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया और आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 8 /18 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी।
वहीं नयागांव पुलिस फिलहाल आरोपियों से अवैध डोडाचूरा कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे इसके बारे में पूछताछ कर रही है।