ताजासमाचार

बाइक कर रहा था तस्करी, सिंगोली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर को धरदबोचा,पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 30, 2021, 3:25 pm Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद अजीत तिवारी के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 20 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर एक तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 29.12.2021 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम रूघनाथपुरा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम कछाला तरफ से एक बाइक आते दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद रोका! जो मोटरसाईकल की तलाशी के दौरान मोटरसाईकल के पीछे दांये व बांये तरफ बंधे बैगो की तलाशी लेते उक्त बैगो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 20 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ जप्त कर आरोपी पीता पिता मोहनलाल ग्वार बंजारा उम्र 55 साल निवासी ग्राम नयागाॅव थाना रतनगढ को मौके पर गिरप्तार किया! 

बाद थाना वापसी थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 210/21 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे डोडाचूरा के स्त्रोतो एवं रिसीवर के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैै। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।

सराहनीय कार्य-

उक्त कार्य मे पुलिस थाना सिंगोली टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post