ताजासमाचार

राजस्थान में एक दिन में मिले 21 ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस, देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन पॉजिटिव वाला राज्य, पढ़िए पूरी खबर

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 25, 2021, 6:45 pm Technology

राजस्थान में ओमिक्रॉन का विस्फोट हुआ है। पूरे प्रदेश में आज इस नए वैरिएंट से 21 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 लोग जयपुर के हैं, जबकि 6 अजमेर के, 3 उदयपुर के और एक महाराष्ट्र का व्यक्ति है। इन केसों के सामने आने के बाद राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 22 से बढ़कर 43 हो गई। राजस्थान अब देश में तीसरा सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन पॉजिटिव वाला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79 और गुजरात में 43 केस मिले हैं।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जो 11 लोग जयपुर में पॉजिटिव मिले है उनमें से 7 लोग तो कुछ दिन पहले संक्रमित होकर निगेटिव हो चुके हैं। 4 लोग ऐसे हैं जो अब भी पॉजिटिव है, जिन्हें आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि इनमें से कोई भी व्यक्ति विदेश से नहीं आया है। सभी जयपुर के लोकल निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरयूएचएस में दो ओमिक्रॉन पॉजिटिव भर्ती हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि ये सभी मरीज बिना लक्षण वाले हैं और कोई भी गंभीर रोगी नहीं है। इसके अलावा एक मरीज जो कल यूरोप से आया था उसे जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में आइसोलेट करवाय गया है, जिसके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए गए हैं।

जयपुर में 2 जुलाई के बाद आज सबसे ज्यादा मरीज

जयपुर में पांच छह महीने बाद आज 26 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले 2 जुलाई को 27 केस मिले थे। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सबसे ज्यादा तिलक नगर एरिया में 6 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बनीपार्क, सिविल लाईन्स में 3-3, जगतपुरा, राजापार्क में 2-2 और स्टेशन रोड, सांगानेर, मानसरोवर, महेश नगर, लालकोठी, जवाहर नगर, गुर्जर की थड़ी, सी-स्कीम, चांदपोल और अजमेर रोड पर एक-एक केस मिला है।

Related Post