ताजासमाचार

एक दिवसीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन सरवानिया महाराज में 26 दिसंबर को, विजेताओं को मिलेंगे पुरुस्कार, पढ़िए पूरी खबर.....

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 21, 2021, 7:57 pm Technology

सरवानिया महाराज नगर मे एक दिवसीय शुटींग बाल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये एंव ट्राफी द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये एंव ट्राफी तृतीय पुरुस्कार 1100 रुपये एंव ट्राफी तथा बेस्ट फेयर आफ टुर्नामेंट दिया जावेगा।

प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सरवानिया महाराज नवयुवक व्हालीबाल क्लब से संपर्क कर अपना स्थान फिक्स करा सकते है। राजेश शर्मा एंव कारुलाल पाटीदार ने बताया की प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 दिसबर को प्रातः 9 :30 बजे होगा तथा इसी दिन प्रतियोगिता का समापन भी होगा। पुरस्कार रिटायर्ड डीएसपी इंदौर रामसिंह राणावत सरवानिया महाराज के सोजन्य से प्रदान किए जावेंगे।

Related Post