ताजासमाचार

पंचायत सचिव ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज, मनासा जनपद की पंचायतों में भ्रष्टाचार की पोल खुलने से बौखलाहट, पढिए पुरी खबर.....

PRADESH HALCHAL- रिपोर्टर December 8, 2021, 7:39 pm Technology

नीमच जिले के मनासा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार के लापरवाह रवैए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के चलते अब पंचायत सचिव के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पत्रकार पर जानलेवा हमला किया जा रहा है।

बुधवार को प्रेस क्लब मनासा के सचिव शब्बीर बोहरा पर ग्राम पंचायत रावतपुरा के पूर्व सचिव दिनेश जोशी भाटखेड़ी ( वर्तमान में देवरी खवासा ) व उसके साथ आये अन्य लोगो ने जान से मारने की नीयत से हाकियों से 63 वर्षीय पत्रकार शब्बीर बोहरा पर जानलेवा हमला कर दिया व उनका मोबाइल व घड़ी छीन लिया घटना में पत्रकार शब्बीर बोहरा को गम्भीर चोटें आई व हाथ फेक्चर हो गया ।

सूचना मिलते ही प्रेस क्लब के सभी पत्रकार मनासा थाने पहुंचे और कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी को आवेदन दिया मामले में मनासा थाना प्रभारी द्वारा तत्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 294, 323, 506, 34 में ग्राम पंचायत सचिव दिनेश जोशी भाटखेड़ी व अन्य लोगो के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब मनासा के सचिव व वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर पिता ताहिर अली बोहरा निवासी जुनासाथ मनासा द्वारा रावतपुरा ग्राम पंचायत में पिछले 2 वर्ष में मनरेगा योजना व अन्य विकास कार्यो को लेकर समाचार लिखने के लिए आवेदन देकर जानकारी चाही गई थी ।

8 दिसम्बर को सूचना का अधिकार के तहत जानकारी के लिए रिकार्ड अवलोकन करने के हेतु वर्तमान पदस्थ ग्राम पंचायत रावतपुरा सचिव हेड सिंह द्वारा शब्बीर बोहरा रिकार्ड अवलोकन के लिए बुलाया था जब बोहरा अपने पत्रकार साथी के साथ मौके पर पहुंचे तो रावतपुरा पँचायत के पूर्व सचिव दिनेश जोशी अपने अन्य तीन चार साथियों के साथ हाँकिया लेकर पहले से मौजूद था ओर पत्रकार शब्बीर बोहरा व साथी कुछ समझ पाते कि उससे पहले दिनेश जोशी व उसके साथियो ने शब्बीर बोहरा पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार बोहरा व साथी जैसे तैसे जान बचा कर भागे।

उल्लेखनीय है कि मनासा जनपद मनरेगा योजना में भष्टाचार का अड्डा बन चुका है। जिसको लेकर पत्रकारों द्वारा लगातार भष्टाचार को लेकर समाचार प्रकाशित कर शासन को अवगत कराया जा रहा है ।

मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत के विकास कार्यो की जानकारी मांगने पर ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव दिनेश जोशी ने गुंडा गर्दी करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार पर हमला बोल कर मप्र शासन के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों पर हमले को लेकर दिए गए बयान पर सवाल खड़े कर दिए।

ग्राम पंचायत विकास कार्य व आम जन से जुड़ने का सरकार की मुख्य कड़ी है उस कड़ी का जिम्मेदार कर्मचारी ग्राम पँचायत सचिव होता है। जब सचिव इस तरह गुंडागर्दी पर उतर आए तो आप अंदाजा लगा लीजिये की ग्राम पंचायत में आम आदमी के साथ किस तरह से पेश आता होगा ।

मामले में थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया की पत्रकार शब्बीर बोहरा पर हमला करने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमे सचिव दिनेश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद व जांच के बाद धाराएं ओर भी बढाई जा सकेगी ।

Related Post