नीमच शहर में इन दिनों पत्रकारिता को कलंकित करने वाले ब्लैकमेलर के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज हुई। फरियादी ने आरोपी द्वारा पैसों की मांग के ऑडियो और वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराएं।
नीमच कैंट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालवा 24 न्यूज व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ब्लैकमेलर राहुल मेघवाल के खिलाफ पीड़ित आशीष चोपड़ा की शिकायत पर धारा 384 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पीड़ित ने बताया आरोपी राहुल मेघवाल पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा था और पहले तो सोशल मीडिया ग्रुप में बदनाम किया और बाद में 10 हजार रूपये की मांग की। पीड़ित ने पुलिस को आरोपी द्वारा ब्लैकमेल करने की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है।