सिंगोली / (थाईलैण्ड) – एक छोटे से गांव से निकलकर के राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत ओर कार्यशैली से अपनी पहचान बनाई हे अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित देशव्यापी डीलरों की फार्म मीट में मध्यप्रदेश के नीमच जिला सिंगोली के सुनील टायर्स संचालक एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।
कंपनी ने देश के अपने 90 डीलरों में से 10 श्रेष्ठ डीलरों का चयन कर उन्हें “टॉप टेन डीलर” के रूप में सम्मानित किया। सुनील जैन ने लगातार तीन वर्षों तक फार्म टायर्स की बिक्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह मान हासिल किया।
इस अवसर पर अपोलो टायर्स के वाइस प्रेसिडेंट (कमर्शियल-ISSEA) श्री राजेश दहिया, नेशनल सेल्स हेड श्री संतोष कुमार और हेड चैनल एंड ट्रेड एक्सीलेंस श्री दीपक वर्मा ने संयुक्त रूप से सुनील जैन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि सुनील जैन जैसे डीलरों की मेहनत और समर्पण ही कंपनी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मदद कर रहे हैं।
इसके साथ ही कंपनी ने यह घोषणा भी की कि वर्ष 2025 से 2028 तक अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक प्रायोजक होगा। सुनील टायर्स सिंगोली के लिए यह राष्ट्रीय सम्मान न केवल स्थानीय स्तर पर गौरव का विषय है, बल्कि यह अन्य डीलरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।