ताजासमाचार

सिंगोली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्योहारों को लेकर प्रशासन ने दिए दिशा-निर्देश

Pradesh Halchal August 20, 2025, 9:48 pm Prasasanik

सिंगोली - मुकेश माहेश्वरी।  आगामी दिनों में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी भूरालाल भाभर एवं तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल ने की।

बैठक में 23 अगस्त को तेजाजी महाराज ध्वजा (झंडी) नगर भ्रमण, 25 अगस्त को बाबा रामदेव का जुलूस व भजन संध्या, 27 अगस्त को गणेश स्थापना व 6 सितम्बर को विसर्जन तथा 2 सितम्बर को तेजाजी महाराज मेले सहित अन्य त्यौहारों पर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

अधिकारियों ने समिति सदस्यों एवं आयोजन समितियों को जुलूस मार्ग, यातायात व्यवस्था और

विज्ञापन
Advertisement
शांति बनाए रखने के लिए स्वयंसेवक नियुक्त करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सिंगोली के साथ-साथ धारड़ी, कदवासा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नप उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, भाया जी सोनी, प्रशांत पालीवाल, दिनेश जोशी, फूलकंवर मलिक, पूर्व सदर जमील मेव, आजाद नीलगर, पार्षद निसार पठान, जीवन बलाई, दिनेश पालीवाल, नगर परिषद लेखापाल कपिल सिंह राजावत, पटवारी प्रकाश शुक्ला सहित पत्रकार व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Post