ताजासमाचार

सिंगोली पुलिस की कार्रवाई, 3 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जब्त, आरोपी की तलाश

Pradesh Halchal August 8, 2025, 8:55 pm Crime

सिंगोली (मुकेश माहेश्वरी)। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 306 किलोग्राम डोडाचूरा से भरी महिन्द्रा बोलेरो पिकअप (MP44GA1869) जप्त की।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भुरालाल भाबर व उनकी टीम ने की।

दिनांक 08 अगस्त की रात नाकाबंदी व गश्त के दौरान पलासिया से आती पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को कच्चे रास्ते से भगाकर बरडावदा के जंगल में फंसा छोड़ भाग गया। तलाशी में 17 कट्टों में भरा डोडाचूरा (कीमत लगभग ₹30.60

विज्ञापन
Advertisement
लाख) व पिकअप वाहन (कीमत ₹8 लाख) बरामद हुए। पुलिस ने वाहन मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post