ताजासमाचार

सटोरिए की गुंडागर्दी पर पुलिस का शिकंजा, पत्रकारों को धमकी और गाली देने वाले पिंकू सटोरीए को किया गिरफतार, आज न्यायालय में करेंगे पेश

Pradesh Halchal July 10, 2025, 12:04 pm Crime

नीमच जिले के बदनाम सटोरिए वीरेंद्र पंवार उर्फ पिंकू सटोरिया की दबंगई अब सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। पत्रकारों को गंदी गालियां और धमकियां देने वाले उसके वायरल ऑडियो  से पत्रकारों में आक्रोश पैदा हो गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने तत्काल एक्शन लिया और पिंकू को देर रात बघाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिला दी। यह कार्रवाई पत्रकारों के आत्मसम्मान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा का प्रतीक बन गई है।

वायरल ऑडियो से मचा था हड़कंप

पिंकू सटोरिया द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में जिले के पत्रकारों को गाली-गलौच और

विज्ञापन
Advertisement
खुली धमकी देते हुए बेहद अश्लील भाषा का उपयोग करता सुना गया। इसके बाद उसने एक कबूलनामा वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने गालियों की बात स्वीकार की। इस अभद्रता ने पूरे मीडिया जगत को झकझोर दिया। मामला जब एसपी अंकित जायसवाल तक पहुंचा, तो उन्होंने बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता, मांगा न्याय

अपमानजनक ऑडियो के विरोध में जिले के पत्रकारों ने शांति और गरिमा के साथ विरोध दर्ज किया और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर सख्त कदम की मांग की। यह पत्रकारों की एकजुटता और उनके सम्मान की लड़ाई

विज्ञापन
Advertisement
का मजबूत उदाहरण बना।

रातोंरात गिरफ्तार, अब कोर्ट में पेशी

पुलिस ने पिंकू सटोरिया को देर रात गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया। आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेजे जाने की संभावना है।

सम्मान की रक्षा में प्रशासन का साहसिक कदम

यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि पत्रकारों का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा और सुरक्षा के लिए प्रशासन हर स्तर पर खड़ा है।

Related Post