ताजासमाचार

महावीर की गुंडागर्दी, खुलेआम पत्रकार को धमकी, अवैध रैती से भरे ट्रैक्टर शहर में बने जानलेवा, खबर छपी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal January 6, 2025, 7:36 pm Prasasanik

नीमच शहर में इन दिनों रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि अब खुलेआम अवैध रेती से भरे ट्रैक्टर के वीडियो बनाने पर पत्रकारों को धमका रहे हैं। जिसका पूरा वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि शहर में खुलेआम आम लोगों के लिए जानलेवा बने अवैध रैती से भरे ट्रैक्टर जो मुख्य मार्ग पर स्टंट करते हुए देखे जाते हैं। और राहगीर दहशत में सफर करते हैं इन सब तस्वीरों पर खनिज विभाग, यातायात और परिवहन विभाग आखिर मुक दर्शक क्यों है।

विज्ञापन
Advertisement

दरअसल मामला बीते कल रविवार दोपहर इंदिरा नगर भगवानपुरा चौराहे से डाक बंगले के बीच का है। जहां अवैध रेती से भरा ओवरलोडिंग ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर स्टंट करता हुआ दिखाई दिया। जिससे राहगीर हादसे का शिकार होते हुए बाल बाल बच्चे। इसी दौरान पत्रकार बबलू ने इस तस्वीर को अपने कमरे में कैद किया। तभी अपने आप को अवैध रेती का बड़ा कारोबारी बताते हुए महावीर गुर्जर नाम के व्यक्ति ने पत्रकार को देख लेने की और अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। हालांकि महावीर नाम के युवक की गुंडागर्दी की करतूत मोबाइल में कैद हो गई। जिसमें रेती के खिलाफ खबर छपने को लेकर पत्रकार राहुल का जिक्र भी किया गया और कहा गया कि इस तरह अगर रेती के खिलाफ खबर छपी तो मेरा नाम महावीर गुर्जर है अंजाम भुगतने को तैयार रहना।

विज्ञापन
Advertisement

हालांकि यह वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं की रेत माफिया खुलेआम पत्रकारों को इस तरीके से धमका रहे हैं और अवैध रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर स्टंट करते हुए आम राहगीरों के लिए जानलेवा बने हुए हैं तो फिर प्रशासन इन पर शिकंजा क्यों नहीं कस रहा। एक तरफ तो डीजीपी कैलाश मकवाना यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का दावा कर रहे हैं। दूसरी तरफ यह ट्रैक्टर मुख्य मार्ग पर आम लोगों के लिए जानलेवा बने हुए हैं। और रेत माफिया खुलेआम दिनदहाड़े गुंडागर्दी पर उतर आए ऐसे पत्रकारों को धमका रहे हैं। खैर अब देखना है कि प्रशासन क्या इन अवैध रेती कारोबारी पर शिकंजा कंसेगा या फिर यह अवैध रेत कारोबारी ऐसे ही गुंडागर्दी और दादागिरी करते हुए अवैध रैती का कारोबार जारी रखेंगे।

 

विज्ञापन
Advertisement

Related Post