ताजासमाचार

प्रेस क्लब जिला नीमच का पत्रकार स्नेह सम्मेलन हुआ संपन्न, जिलेभर के सभी नगरी निकायों से पत्रकार हुए शामिल

Pradesh Halchal November 25, 2024, 5:28 pm Samajik

नीमच जिले के पत्रकारों के संगठन प्रेस क्लब जिला नीमच का एक अति बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम पत्रकार स्नेह सम्मेलन का आयोजन आज टाउन हॉल नीमच पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नीमच जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने सम्मिलित होकर अपने विचार व्यक्त किये यह संभवत पहला ऐसा अवसर था जब ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों ने भी मंच पर आकर पत्रकारिता के क्षेत्र में होने वाली कठिनाइयों को साझा किया और शिकायत एवं सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान जिला इकाई का पुनर्गठन कर सचिव पद पर धीरज नायक, सहसचिव पद पर दिलीप भारद्वाज और कोषाध्यक्ष पद पर विपिन

विज्ञापन
Advertisement
पुरोहित की नियुक्ति की गई।

कार्यक्रम को गौरवान्वित करते हुए प्रमुख अतिथि के रूप में नीमच की प्रथम नागरिक नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, दशपुर एक्सप्रेस के संपादक आर वी गोयल, नई विधा के संपादक राजेश मानव, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रामावत, सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विजय बाफना, अचीवर अकैडमी के संजय श्रीवास्तव, नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला।

वर्तमान समय में पत्रकारिता में आई विकृतियों को दूर करने के लिए प्रेस क्लब जिला नीमच के अध्यक्ष अजय चौधरी ने उपस्थित पत्रकारों को मार्गदर्शित

विज्ञापन
Advertisement
करते हुए चुनौतियों का सामना करने की बात कही और सतर्क और सजग रहकर पत्रकारिता के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने हेतु प्रयास करने को प्रेरित किया। श्री चौधरी ने विश्वास दिलाया कि पत्रकार साथी अकेले नहीं है अगर उन पर किसी भी प्रकार की कोई गलत कार्रवाई होती है या पत्रकारिता के दौरान उनके साथ बदसलूकी की जाती है तो प्रेस क्लब उनके अधिकारों के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। साथ ही जिले भर से आए पत्रकार साथियों ने भी मंच पर आकर अपने विचार रखें और पत्रकारिता के क्षेत्र में आने वाली परेशानियां से
विज्ञापन
Advertisement
सभी को अवगत कराया। संभवतः यह पहला अवसर था जब गांव के हर पत्रकार को मंच पर आकर अपनी बात कहने का मौका मिला और उन्होंने पत्रकारिता के दौरान आने वाली परेशानियों को खुलकर साझा किया।

कार्यक्रम में नीमच जिले के नया गांव, खोर, जावद, मोरवन, मालखेड़ा, रतनगढ़, जाट, सिंगोली, रामपुरा, कुकड़ेश्वर, मनासा, सावन, भाटखेड़ी, कंजार्डा, चीताखेड़ा, जीरन, पालसोड़ा आदि सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं एवं आयोजन संबंधी समस्त तैयारी आयोजन मंडल के शंकर भाटी, नरेंद्र चौधरी, देशराज सहगल, बबलू चौधरी, कुशल चौधरी, महेंद्र सिंह राठौर, प्रदीप तिवारी, जगदीश चंद्र सेन, अमृतलाल

विज्ञापन
Advertisement
पाटीदार, कोमल बैरागी, राकेश पुरोहित, योगेश बैरागी, आनंद अहिरवार धीरज नायक, मोइन खान, दिलीप भारद्वाज, विपिन पुरोहित, हेमंत मेहरा ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रामावत ने किया और अंत में आभार कुकड़ेश्वर नगर अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने माना।

Related Post