ताजासमाचार

यादव समाज जन पहुंचे एसपी कार्यालय, यादव महासभा के बैनर तले दो अलग-अलग मामलों में सौंपा ज्ञापन, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal October 9, 2024, 2:14 pm Samajik

नीमच यादव समाजजन यादव महासभा के बैनर तले आज एसपी कार्यालय पहुंचे और दो अलग-अलग मामलों में पुलिस कप्तान के नाम एएसपी नवल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई।

दरअसल एक मामला तो स्कीम नंबर 7 स्थित दो पक्षों के विवाद का है। जहां बीते कल वाल्मीकि समाज के लोग भी एसपी कार्यालय पहुंचे थे और ज्ञापन सोपा था वहीं दूसरे दिन यादव महासभा के बैनर तले आज यादव समाज जन भी एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले में यादव समाज के रमेश पिता रतनलाल कनिक के निवास पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने के

विज्ञापन
Advertisement
आरोप लगाए।

वही कैंट पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद समाज जनों के आरोप है कि उन्हें राजीनामा करने के लिए धमकियां दी जा रही है। वही दूसरा मामला ग्वालटोली का है जहां पर ग्वाला समाज के राजा पिता मुकेश ग्वाला की आत्महत्या के मामले में शिकायतकर्ता के आरोप है कि उनके घर पर पथराव किया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है।

दोनों ही मामलों में यादव समाज जनों ने यादव महासभा के बैनर तले एसपी के नाम एएसपी नवल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई।

Related Post