ताजासमाचार

पंचायत भवन के सामने ग्रामीण बैठे भुख हड़ताल पर, ड्रोन भूखंड सर्वे में गड़बड़ी और अनियमितता के आरोप, मनासा क्षेत्र की आंतरीमाता बुजुर्ग का मामला, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 22, 2024, 8:43 pm Prasasanik

मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र में हुई ड्रोन सर्वे में अनियमिता और गड़बड़ी को लेकर ग्राम पंचायत आंतरी माताजी के ग्रामीणजन गुरुवार को पंचायत भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए ।

ग्रामीणों का कहना है मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र में ड्रोन सर्वे हुआ लेकिन मोजा पटवारी के लापरवाही के चलते हमारे बने बनाए मकान और भूखंड शासकीय जमीन में दर्शा दिए गए जबकि हम लोग सालो से उस जमीन पर रहते आ रहे है। ग्रामीणों का कहना है मोजा पटवारी द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर हम पात्र व्यक्तियों के मकान

विज्ञापन
Advertisement
एवं बाड़ा भूमियों को स्वामित्व योजना में नहीं जोड़ा गया और कहने पर हमसे अवैध रूप से राशि की मांग की गई । उन व्यक्तियों की सम्पत्तियों को उक्त योजना में शामिल किया गया है जिन्होंने मोजा पटवारी को रुपए दिए।  ग्रा मीणों ने उक्त संपतियों की जांच की मांग करते हुए दोबारा सर्वे करवाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना हे कि स्वामित्व योजना प्रारम्भ होने के पश्चात् उक्त मोजा पटवारी मोहन सिंह से कई बार कहा कि आप हमारे मकान व बाड़ा भूमियां जो फि ड्रोन सर्वे में छुट गये थे,उन्हें जोड़ो तो उक्त मोजा पटवारी द्वारा

विज्ञापन
Advertisement
हमारे मकान व बाड़ा भूमियों को राजस्व रेकार्ड में हमारे नाम से जोड़ने से मना कर दिया व कहा गया कि यदि आप सर्वे के रूपये दोगे तो ही आपके मकान व बाड़ा भूमियों को जोड़ेंगे अन्यथा आपकी सम्पत्तियों को में शासकीय सम्पत्ति के रूप में दर्ज कर दूंगा। गांव में ऐसे कई व्यक्ति है जिनके यहां ड्रोन का सर्वे भी नहीं हुआ है।उनके नाम से राजस्व रेकार्ड में अतिक्रमण की सम्पत्ति चड़ चुकी है। उक्त मौजा पटवारी द्वारा उक्त कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया व हमारे द्वारा उक्त मौजा पटवारी को उसके द्वारा मांगी की गई राशि न
विज्ञापन
Advertisement
देने के कारण हमारी सम्पत्तियों को राजस्व पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया।

ग्रामीणों की मांग हे कि जल्द प्रशासनिक अधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर दोबारा सर्वे करा कर उक्त मुझे पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । ग्रामीणों को कहना है कि हमने लिखित आवेदन क्षेत्रीय विधायक एसडीम तहसीलदार जिला कलेक्टर महोदय तक को दिया है लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी तब तक हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे ।

वही मौजा पटवारी मोहन सिंह का कहना है कि शासन की योजना अनुसार स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन

विज्ञापन
Advertisement
सर्वे हुआ है। उसमें किसी की तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। शासन के नियमानुसार उक्त ड्रोन सर्वे हुआ हैं ।अगर ड्रोन सर्वे में कोई गड़बड़ी है तो स्वामित्व योजना के तहत विभिन्न धारा के तहत मनासा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पर आवेदन देकर समस्या को लेकर आवेदन कर सकते हैं ।

Related Post