ताजासमाचार

फर्जी पत्रकार जावेद को भेजा कनावटी जेल, बघाना थाने में मामला दर्ज, पुर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal August 22, 2024, 2:10 pm Crime

नीमच के बघाना पुलिस ने पत्रकारिता को कलंकित करने वाले एक फर्जी पत्रकार जावेद खान को जेल भेजा। जावेद खान के खिलाफ पहले ही सिटी और बघाना थाने में प्रकरण दर्ज हैं।

वहीं बीते 21 अगस्त को बघाना थाना क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हुए शांति भंग करने के मामले में दो आरोपी जावेद खान और गुलाम पिता अब्दुल हुसैन को बघाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपियों को तहसील न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी जावेद खान के पुराने आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए नायब तहसीलदार कविता कडेला ने फर्जी पत्रकार जावेद खान और एक अन्य आरोपी को

विज्ञापन
Advertisement
जेल भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद बघाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को कनावटी जेल भेजा।

गौरतलब कि जावेद खान के खिलाफ मारपीट और अवैध वसूली को लेकर प्रकरण दर्ज और कई शिकायत थानों में लंबित दिखाई दे रही है। जिन पर भी एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशों पर जल्द कार्रवाई देखने को मिलेगी।

Related Post