ताजासमाचार

उगरान गांव का किसान पहुंचा जनसुनवाई में, सम्मान निधि की राशि के लिए पटवारी पर रिश्वत के आरोप, अपर कलेक्टर के तहसीलदार को निर्देश, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 23, 2024, 5:07 pm Prasasanik

नीमच जिले के जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले उगरान गांव का एक किसान अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और स्थानीय हल्का पटवारी पर किसान सम्मान निधि और पीएम सम्मान निधि की राशि के लिए 6 हजार रुपए रिश्वत लेने के पटवारी पर आरोप लगाए। जिसके बाद भी किसान को योजना का लाभ नहीं मिल रहा और वह लगातार दफ्तरों के चक्कर लगाते हुए शिकायत कर रहा है। आज भी कलेक्टर की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपते हुए किसान ने योजना का लाभ दिलवाते हुए न्याय की मांग की। 

दरअसल जीरन के उगरान गांव

विज्ञापन
Advertisement
का शिकायतकर्ता किसान मोहनदास पिता स्वर्गीय मिठू दास बैरागी ने आज शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि आवेदन कर्ता की माता राम कन्या पति स्वर्गीय मिट्ठू दास बैरागी एवं आवेदन कर्ता के नाम से कृषि भूमि है जिसका सर्वे नंबर 285 रकबा 0.6700 हेक्टर भूमि है जो की शिकायत कर्ता के नाम से भू राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं। आवेदन कर्ता के पिता की मृत्यु के पश्चात उक्त भूमि नामांतरण होने के पश्चात भूमि पर किसान सम्मान निधि व पीएम सम्मान निधि की राशि जारी करने हेतु ग्राम पटवारी रजनीकांत शर्मा के पास गए तो उन्होंने कहा कि पूर्व में
विज्ञापन
Advertisement
जारी की गई राशि उन्हें जमा करो तब शिकायतकर्ता के आरोप है कि उन्होंने 6 हजार रुपए पटवारी को नगद दिए। 

शिकायतकर्ता का कहना है कि पूर्व में जारी की गई राशि उन्होंने पटवारी को दे दी, किंतु आज दिनांक तक प्रार्थी को योजना का लाभ प्रदान नहीं किया गया, न हीं किसी प्रकार की राशि प्रदान की गई। शिकायतकर्ता के आरोप है कि पटवारी के खिलाफ जब शिकायत की गई तो पटवारी द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाया गया और कहा गया कि तुम्हारी कृषि भूमि किसी अन्य के खाते में जोड़ दूंगा फिर मुझे ढूंढते रहोगे। 

इसी को लेकर आज

विज्ञापन
Advertisement
शिकायतकर्ता न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को  शिकायत करते हुए शासन की योजना में पात्र होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इसलिए निष्पक्ष जांच कर किसान ने न्याय की मांग की। 

Related Post