ताजासमाचार

रतनगढ़ क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति की आत्महत्या का मामला, व्यापारी पर लगे प्रताड़ना के आरोप, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Pradesh Halchal July 8, 2024, 5:29 pm Crime

नीमच के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के बधावा पंचायत के नयागांव में 40 वर्षीय बंजारा समाज के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। विगत कल रविवार को पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा। वही मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। 

बताया जा रहा है कि पूरे मामले में मृतक राधेश्याम बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी नयागांव के परिवार ने रतनगढ़ क्षेत्र के एक व्यापारी पर लेनदेन को लेकर धमकाने और परेशान करने की आरोप लगाए। 2 दिन पूर्व ही मृतक मिस्त्री का काम करता था और अपने पैसे लेने गया था इस दौरान

विज्ञापन
Advertisement
व्यापारी ने मृतक की मजदूरी देने के बजाय कुछ पैसे देकर डरा-धमकाकर मृतक से साइन करवा लिए और काम का ठेका किसी और को दे दिया। 

इसी मामले को लेकर मृतक के परिवर जनो के आरोप है की वह परेशान था और रविवार को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पूरे मामले में जल्द प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का पीड़ित परिवार की बातचीत में खुलासा भी होगा। 

इनका कहना -

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के नयागांव में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया। मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। अगर परिवार प्रताड़ना के आरोप

विज्ञापन
Advertisement
लगा रहा है तो मामले की जांच करेंगे। -  बीएस गौरे थाना प्रभारी रतनगढ़।

Related Post