ताजासमाचार

पिकअप में अवैध डोडाचुरा की तस्करी, सामने आई सरवानिया पुलिस, अवैध डोडाचुरा के साथ मनासा क्षेत्र का तस्कर गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 5, 2024, 9:26 pm Crime

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया चौकी पुलिस ने अवैध डोडा चुरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन से दो क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा चुरा बरामद करते हुए मनासा क्षेत्र के तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फिलहाल पुलिस तस्कर से अवैध डोडा चूरा कहां से लाया कहां देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है। 

पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 4.7.2024 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सरवानिया - मेलानखेडा

विज्ञापन
Advertisement
रोड पंचमुखी बालाजी मंदिर आंकली तिराह पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की बोलेरो पिकअप एमपी 43 जी 4451 से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा प्लास्टिक के काले रंग 08 कट्टे व सफेद रंग के 03 कट्टे कुल 11 कढ़टो में भरा वजनी 02 क्विंटल 05 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका बरामद करते हुए। आरोपी गोरीशंकर उर्फ रोशन पिला कचरूलाल कुशवाह उम्र 30 साल निवासी चपलाना थाना मनासा को गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियो के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। फिलहाल आरोपी ने

विज्ञापन
Advertisement
अवैध डोडा चुरा मनासा क्षेत्र से लाना बताया जिस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द कई नामो का खुलासा होगा।

Related Post